वसीम खाॅन । खबर दृष्टिकोण
बुलंदशहर । अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा की ओर से लोधी अनुपमा राजपूत महिला उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया तथा राष्टीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लोधी कान्ति पटेल ने ये जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। जिसे लेकर समाज के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। अनुपमा राजपूत को अखिल भारतीय लोधा, लोधी, लोध पदाधिकारी की ओर से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज के लोगों ने उनके आवास पर जाकर फूल माला पहनकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी समाज के लोगों ने कहा कि हमें संगठन को मजबूत कर समाज को आगे बढ़ाना है। अनुपमा राजपूत ने समाज के लोगो का सम्मान करते हुए कहा कि समाज के सभी बंधु एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने व मजबूत करने का कार्य करेंगे। लोधी समाज की एकजुटता पर बल देते हुए उन्होंने समाज में व्याप्त मृत्यु भोज, दहेज और शराब जैसी बुराइयों को दूर करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को भी अब घरों से निकलकर आगे आना चाहिए। इस दौरान पूर्व मंत्री हितेश कुमारी लोधी, डा० राजीव लोधी, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह लोधी, राजू लोधी वसुंधरा सुनील लोधी, सतपाल सिंह, राहुल प्रधान, योगेश प्रधान, योगेंद्र सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
