खबर दृष्टिकोण
संवाददाता जालौन
जालौन(उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे मार्ग पर गुरूवार शाम एक चलती कार में अचानक से आग लग गया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धूं-धूं कर जलने लगा। कार में सवार लोगो ने किसी तरह गाड़ी से कूद अपनी जान बचाई। वहीँ राहगीरों की सुचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सुरक्षित लोगो को दूसरे साधनो से उनके गंतव्य तक भिजवाया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर वैगनआर कार संख्या यूपी 95 ए 2451 मथुरा से वापस आ रही थी कि जैसे ही गाड़ी किलोमीटर संख्या 220.2 शहब्जापुर पर पहुंची तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई। कार में आग लगी देख उसमे सवार लोगो में हड़कंप मच गया कार चालक भूपती पुत्र छुट्टन श्रीवास निवासी भदेवरा कला छतरपुर, मध्य प्रदेश ने तुरंत कार रोक उसमे सवार सवारियों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला । हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना कुठौंद में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी तुरन्त घटनास्थल पर सवारियों की मदद की और उन्हें अपने गंतव्य तक भिजवाया । वहीं कार में आग लगने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चूका था। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लगी है किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।