रिपोर्ट विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
जालौन। गोबर डालने के लिए गए युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने लोहे की राड से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांबा निवासी शिवप्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा मनीष प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह नियत स्थान पर गोबर डालने जा रहा था। तभी गांव के ही रामकेश व अरुण व राघव वहां आ आए और गाली गलौज करते हुए मनीष की मारपीट करने लगे। मनीष के चिल्लाने पर जब मां मीरादेवी व वह मनीष को बचाने के लिए पहुंचे तो उन्होंने तीनों पर लोहे की राड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। शिवप्रदाद की शिकायत पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उन्हें ज़िला अस्पताल के लिए रिफ़र किया जा रहा
