स्कूली बच्चों व राहगीरों का निकलना हुआ दूभर
लहरपुर(सीतापुर)-जहां एकतरफ लहरपुर नगर पालिका अपने आपको एक आदर्श नगर पालिका के रूप में स्थापित करते हुए यह तथ्यात्मक कथन का दम भरती है तो वहीं दूसरी तरफ लहरपुर नगरपालिका का यह तथ्य आदर्श नगर पालिका के स्लोगन को बिल्कुल झूठ साबित करता हुआ नजर आता है।
आपको बताते चलें कि कस्बा लहरपुर के मोहल्ला बहलोलपुर में बशर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के सामने बना नाला जिसमें की अधिक जलभराव के कारण पानी रोड के ऊपर बहने लगता है विद्यालय के बच्चों और राहगीरों व बहुत से आम जनमानस को रास्ते पर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प लिए है तो है दूसरी तरफ लहरपुर नगरपालिका उसकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आती है।
जब इस संबंध में सभासद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सामने की रोड ऊंची होने नाला आगे नही बढ़ पाया है इस रोड का इस्टीमेट दिया जा चुका है जल्द ही इस रोड का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा।
