Breaking News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर बनी नाली लम्बे समय से खराब है।

 

रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन

जालौन,,,अस्पताल के गेट से होता है गर्भवती महिलाओं का आना जाना महिलाओं को होती है काफी परेशानी इसके अलावा गेट नंबर दो बंद होने से अस्पताल के एक ही गेट से मरीजों का आना जाना इसी गेट से होता है। इस गेट नाली टूटी होने के कारण आने वाली मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कत हो रही है।
देवनगर चौराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजे पर पानी निकासी के लिए नाली बनी हुई है। दरवाजे पर बनी नाली लम्बे समय से खराब पड़ी है। नाली टूटी होने के कारण अस्पताल में रिक्शा या कार से आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। दुर्घटना में घायलों को इस नाली से निकलते समय बहुत दिक्कत होती है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को यहां से निकलने में झटका लगने से पीड़ा बढ़ जाती है। लम्बे समय से टूटी पड़ी नाली के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। इस दौरान चिकित्सालय परिसर में निर्माण कार्य भी हुआ। इसके बाद भी टूटी पड़ी नाली को नहीं बनवाया गया। समाजसेवी राकेश प्रजापति, जय विश्वकर्मा, संजय कुमार, मनीष परिहार, रूपेश लाक्षाकार ने मांग की है अस्पताल के मुख्य गेट की टूटी नाली को ठीक कराया जाय तथा मरीजों की सुविधा को देखते हुए गेट दो भी खोला जाय।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!