लखनऊ खबर दृष्टिकोण | अलीगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में तीन मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाई किया गया है | अलीगंज थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमो के आधार पर तीन मनबढ़ युवको के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाई की गई जिसमे पुरनिया गांव निवासी आकाश यादव पुत्र ऋतुराज यादव , पुरनिया गांव सेक्टर के निवासी
मनीष यादव पुत्र स्व० कैलाश यादव मूल निवासी ग्राम संसारपुर थाना बीकेटी लखनऊ एवं रंजीत यादव पुत्र रामदुलारे निवासी अहलादपुर थाना सैरपुर लखनऊ के खिलाफ धारा 3 ( 1 ) गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।