Breaking News

कायस्थ समाज की जिला बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

 

 

खबर दृष्टिकोण

————————–

पचोर (हरीश भारतीय)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजगढ़ की जिला बैठक में सर्व सम्मति से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। राजगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अथितियों ने चित्रगुप्त जी कलम दवात की पूजा माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला बैठक में महत्वपूर्ण 8 प्रस्ताव रखें गए थे जिनको जिला कार्यकारणी ने सर्व सम्मति से पूर्ण बहुमत के साथ पारित किया। जिला कार्यकारणी बैठक का आयोजन ग्राम हरलाय में सक्सेना परिवार के रामचरण सक्सेना अंबिका प्रसाद सक्सेना मनोजसक्सेना अरविंद सक्सेना महेंद्र सक्सेना वीरेंद्र सक्सेना विजय सक्सेना हर्ष सक्सेना लाला के कुशल नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित था। जिसमे नरसिंहगढ़,सारंगपुर,राजगढ़ ब्यावरा, जीरापुर,खीलचीपुर तलेंनअमलार,मिर्जापुर, पाडलिया दान सीका पनवाड़ी मंडावर बोडा आंखखेड़ी छपरा सुकलिया अंदलहेडा बड़ोदियातालाब पचोर नापानेरा कालीपीठ मऊपीताखेड़ा कुंवर कोठरी उमरिया कचनारिया भेसाना चापीहेडा से जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करा कर प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई। कार्यक्रम के प्रथमसत्र में जिला बैठक दूसरे सत्र में अतिथि सम्मान समारोह रखा गया था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का साफा माला पहना कर सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया जिसमे प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश सक्सेना प्रदेश सचिव श्याम बाबू सक्सेना जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना प्रांतीय सदस्य रामबाबू सक्सेना बड़ोदिया रामबाबू सक्सेना पचोर प्रांत प्रतिनिधि मनोज सक्सेना ओमसक्सेना अशोकसक्सेना जिलामहामंत्री अमित सक्सेना कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना युवा जिलाध्यक्ष अनुज सक्सेना जिला सदस्य प्रकाशसक्सेना देवेंद्र सक्सेना गोविंद प्रसाद सक्सेना दुर्गाप्रसाद सक्सेना ब्रजमोहन सक्सेना राजेश सक्सेना महंत तेजासवराय दास जितेंद्र सक्सेना बाबूलाल सक्सेना ओम प्रकाश सक्सेना नीरज सक्सेना विपुल सक्सेना सुसील सक्सेना तहसील अध्यक्ष महेंद्रमधु सक्सेना पचोर हरीश सक्सेना कुरावर अनिल सक्सेना नरसिंहगढ़ पूर्व विधायक गिरीशभंडारी के आतिथ्य में चित्रगुप्त महाराज की महाआरती हुई। कार्यक्रम का संचालन ओम सक्सेना प्रांतीय प्रतिनिधि एवं मनोज सक्सेना के आभार के साथ जिला कार्यकारणी बैठक का विधिवत समापन हुआ।

About Author@kd

Check Also

करोरा में इंटरलाकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

(मोहनलालगंज विकासखंड के करोरा ग्राम में दस लाख की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!