Breaking News

नगर के सभी नागरिक मिल जुलकर शांति एवं सौहाद्र के साथ मनाएं त्यौंहार – थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा

 

खबर दृष्टिकोण

—————————-

 

पचोर (हरीश भारतीय)। नगर में रविवार को थाना परिसर में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एसडीएम संजय उपाध्याय,थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा, नप अध्यक्ष विकास करोडिय़ा व उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव की उपस्थिति थी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से चर्चा उपरांत हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष ने प्रतिनिधि ने अपने-अपने त्यौहारों को मनाए जाने के संबंध में बताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकी समिति सदस्य रात्रि 11.30 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कर सकते है। साथ ही थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं कों आहत करने वाली किसी भी प्रकार की पोस्ट नहीं डाले। सभी नागरिक मिल जुलकर शांति एवं सौहाद्र के साथ त्यौंहार मनाएं। झाकियों का विसर्जन 28 सितंबर को होगा। इस अवसर पर हिउस अध्यक्ष संजय दीक्षित, वक्त बोर्ड बोर्ड कमेटी के जिलाध्यक्ष अशरफ अली कुरैशी अरुण विजयवर्गीय पंडित देवेंद्रर पाराश दामोदर लहरी पुरुषोत्तम वैष्णव सीताराम लहरी राजन सिंह जाट राधेश्याम गुर्जर दीपक चौहान रवि शर्मा सुदर्शन सोनी अमित गोस्वामी हेमराज गुर्जर गिर्राज रेवारी पवन गुप्ता प्रशांत कुशवाहा शुभ सोनी अनीश पठान सूरज सिंह राजपूत राजेश पालीवाल अजय साहू मनीष यादव कर्नल राजस्व निरीक्षक रामगोपाल शर्मा, कृष्णपाल यादव, विद्युत मंडल से भेरूलाल शर्मा सहित कई समिति सदस्य व झांकी समिति सदस्य उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

करोरा में इंटरलाकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

(मोहनलालगंज विकासखंड के करोरा ग्राम में दस लाख की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!