ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी गांव में बुद्ववार को झगड़े के बाद पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।परिजनो ने युवक का शव कमरे में रस्सी के सहारे कुंडे से लटकता देखा तो कोहराम मच गया।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में मजदूर नौमीलाल(21वर्ष)अपनी पत्नी अंशिका व परिवार के साथ रहता था।
नौमीलाल का छ:माह पहले ही अंशिका से विवाह हुआ था।बुद्ववार की दोपहर किसी बात को लेकर पति नौमीलाल का पत्नी अंशिका से झगड़ा हो गया,जिसके बाद नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गयी.ये बात पति को नागवार गुजरी ओर गुस्से में आकर उसने अपने कमरे की छत में लगे लोहे के कुंडे में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।देर शाम साढे पांच बजे के करीब खेत से घर लौटी मां शांति ने बेटे के कमरे में जाकर उसका शव साड़ी के फंदे के सहारे लोहे के छल्ले में लटकता देखा तो चीख पड़ी।जिसके बाद कोहराम मच गया।सूचना के बाद चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पति के मौत की खबर पत्नी को मिली तो आनन-फानन मायके से अपने परिजनो संग ससुराल पहुंची ओर पति के शव से लिपटकर बिलख पड़ी।मृतक के परिवार में पिता सुखदीन व मां शांति समेत दो छोटे भाई धर्मेन्द्र व वीरेन्द्र है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है,प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी के मायके जाने से गुस्सा होकर पति द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात सामने आयी हैं।