Breaking News

टेंपो चालक को अगवा कर मांगी चार लाख फिरौती

 

 

 

सुलतानपुर, । मेला ले जाने के बहाने टेंपो समेत चालक को अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवारजन के पास फोन कर चार लाख रुपये फिरौती मांगी। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि, उसे अबतक कामयाबी नहीं मिल सकी है।बिरसिंहपुर गांव निवासी विकास टेंपो चलाते हैं। मां रीता के मुताबिक रविवार को बेटे के पास भैरोपुर से किसी का फोन आया और खजुरी मेले में चलने की बात कही। इस पर वह वहां चला गया। आरोप है कि बदमाशों ने उसे वाहन समेत अगवा कर लिया और मोबाइल छीन लिया। उसी दिन शाम को चालक के फोन से घरवालों के पास काल की गई।फोनकर्ता ने कहा कि उसकी लड़की के साथ विकास ने बहुत गलत काम किया है। इसके बाद फोन कट गया। एक घंटे बाद दोबारा फोन करके बदमाशों ने टेंपो रुपिनपुर रोड पर खड़ा होने की जानकारी दी। तीसरी बार आए फोन के जरिए चार लाख रुपये की मांग की गई। इसके बाद परिवारजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए।उन्होंने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर जानकारी दी। साथ ही तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। उसने टेंपो भैरोपुर जंगल के पास से बरामद कर लिया। शाम करीब 5:30 बजे एसपी सोमेन बर्मा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने लापता युवक के पिता रामदौर से प्रकरण की जानकारी ली। साथ ही बेटे की सकुशल वापसी को भरोसा दिया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लापता चालक की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। सीसी फुटेज और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष को पीड़ित परिवार की सुरक्षा का निर्देश भी दिया। साथ ही संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात भी कही है।

About Author@kd

Check Also

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगी बहनों की मौत एक किशोरी गम्भीर रूप से हुई घायल 

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!