ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली से गैर जनपद स्थानांतरित कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो उपनिरीक्षको के सम्मान में बुद्ववार को कोतवाली परिसर में आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह समेत सभी उपनिरीक्षको व स्टाफ ने स्थानांतरित कस्बा चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह समेत उपनिरीक्षक नन्हेलाल व उपनिरीक्षक दिनेश राय को पुष्प गुच्छ भेटकर व फूल-माला पहनकर विदाई दी।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने स्थानांतरित चौकी इंचार्ज समेत दोनो उपनिरीक्षको के कार्यकाल की सराहना की।ज्ञात हो मोहनलालगंज कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज विजय शंकर सिंह का गोरखपुर जोन व उपनिरीक्षक नन्हेलाल व उपनिरीक्षक दिनेश राय का स्थान्तरण कानपुर पुलिस कमिश्नरेट हो गया था।बुद्ववार को स्थानांतरित चौकी इंचार्ज समेत दोनो उपनिरीक्षको को कोतवाली परिसर में आयोजित समारोह में फूल माला पहनाकर सा सम्मान विदाई दी गयी।इस मौके पर एसएसआई बेचू सिंह यादव,सिसेंडी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह यादव,उपनिरीक्षक अनुराग पांडे, संतोष कुमार सिंह,मनोज यादव समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहें।



