आखिर कब होगी विजय चौरसिया पर शिक्षा विभाग की कार्यवाही
लहरपुर सीतापुर- लहरपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेहटा के ग्राम उमरिया कला में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के कुछ बच्चों की मध्यान्ह 12:00 बजे प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौरसिया के द्वारा छुट्टी कर दी गई थी जिसको देख वहीं से गुजर रहे संवाददाता ने इसके बारे में विजय नाथ चौरसिया से बात की कि कोई शासनादेश ऐसा है कि मध्यान्ह से ही बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी तो चौरसिया ने बताया कि हां या आदेश आया है लेकिन दिखा ना पाए,,, जिसके उपरांत संवाददाता ने शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेने हैं बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा इसके उपरांत,,,,,कई दैनिक अखबारों में खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया गया और खबर वायरल होते ही प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौरसिया बौखला गए और संवाददाता को फोन कर बैठे इसमें उन्होंने तेजतर्रार आवास में बात करते हुए संवादाता से बोले कि आइए हम तुम्हारी आरती उतारते हैं, आपको तमीज नहीं है पत्रकारिता करना, चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या क्या मतलब है प्रधानाध्यापक के द्वारे आरती उतारने को कहने का,, एक पत्रकार को पत्रकारिता करना प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौरसिया सिखाएंगे क्या यह गंभीर जाच का विषय है।