म.प्र पचोर (हरीश भारतीय) खबर दृष्टिकोण। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाली जा रही है जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन 12 सितंबर को राजगढ़ जिले में हो रहा है। राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा मंडल मैं कालीसिंध नदी के घाँट पर यात्रा का भविष्य स्वागत किया जाएगा। 13 सितंबर को पचोर नगर से यात्रा का प्रवेश होगा 13 सितंबर को पचोर बस स्टैंड पर जन आशीर्वाद यात्रा के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आम सभा को संबोधित किया जाएगा इससे पूर्व पचोर मंडल के द्वारा यात्रा का भविष्य स्वागत पिपलिया रसोड़ा में किया जाएगा तत्पश्चात बोड़ा नाका होते हुए यात्रा नगर मैं प्रवेश करेगी यात्रा की सभी व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी को लेकर यात्रा व्यवस्था प्रभारी की टोली बैठक सांसद श्री रोडमल नागर की मौजूदगी में अग्रवाल मैरिज गार्डन पचोर में संपन्न हुई। यहां आपको बता दे 13 सितंबर को पचोर नगर में रात्रि विश्राम भी यात्रा का पचोर में ही रहेगा 14 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे पत्रकार वार्ता के बाद जन आशीर्वाद यात्रा मंडी रोड,गांधी चौक होते हुए तलेन की ओर प्रस्थान करेगी तलेन में सभा के उपरांत पुनः यात्रा सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के लटाहेड़ी में प्रवेश करेगी जहां पर पचोर एवं गुलावता मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा सारंगपुर विधानसभा में यात्रा का स्वागत टीकोद, बुडनपुर, आसारेटा, मे होगा,वही पढ़ाना मे रोड शो के साथ टेम्पो स्टेण्ड पर सभा होंगी मऊ में छोटी सभा के गुलावता, धनोरा, वा बिलौदा मे यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा शाम 4 बजे सारंगपुर स्थित बस स्टैंड पर विशाल सभा होंगी जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा संबोधित किया जाएगा तत्पश्चात यात्रा शाजापुर जिले मे प्रवेश करेंगी यात्रा व्यवस्था टोली बैठक सांसद रोडमल नागर ने अपने विचार रखते हुए कहा की भाजपा की विचारधारा से जुड़े सारंगपुर विधानसभा मे एक हजार से ज्यादा परिवार ऐसे मिल जायेंगे जो पीडियो से भाजपा के सदस्य हैं और वो केवल मतदान के दिन ही नजर आते हैं और अपना पार्टी के प्रति कर्तव्य निभा कर पुनः अपने काम मे जुट जाते हैं। उन्हें केवल मतदान से मतलब होता हैं उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं होता हैं आज तक उन्होंने राशन पर्ची तक बनाने का काम पार्टी के नेताओं को नहीं बताया। आज ऐसे परिवारों को कार्यकर्ताओ को चिन्हित कर हमें उनका सार्वजानिक सम्मान करना चाहिए सांसद नागर ने कहा की हमें हर पखवाडे एक कार्य पार्टी द्वारा दिया गया हैं उसको धरातल पर करना हैं सभी कार्यकर्ता बंधुओ से परंपरा अनुसार यात्रा का भव्य स्वागत कर सभा को सफल बनाने की बात रखी वा सभी व्यवस्था प्रभारियों से अपनी अपनी जवाबदारी वा तैयारीयों को लेकर एक एक कर चर्चा की। इस अवसर पर जन आशीर्वाद यात्रा के जिला प्रभारी निर्मल कुमार जैन, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, भाजपा जिला मंत्री राधेश्याम गुर्जर,कैलाश नागर,जिला मंत्री जगदीश नागर, किरण सूर्यवंशी, विधानसभा संयोजक मोहन गुप्ता पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन गुरगेला नगर पंचायत अध्यक्ष विकास करोड़िया, उपाध्यक्ष राम भरोसे यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री लाल भंडारी, यात्रा के सारंगपुर विधानसभा प्रभारी रघुराज राणा, सह प्रभारी रमेश चंद्र पुष्पद कंपू, मनीष यादव,महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती नीलम सक्सेना, पूर्व जिला महामंत्री मनीष सक्सेना, जिला परिषद सदस्य रामलाल खटक, संडावता मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर, मिडिया प्रभारी राजेश भंडारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे बैठक का संचालन महमंत्री राधेश्याम नागर द्वारा किया गया।