पचोर (खबर दृष्टिकोण)। करीब 4 सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण बारिश की कामना को लेकर मंगलवार को पटाडिया डाबी गांव के लोगों ने गांव बाहर भोजन बनाया इंद्र देव की पूजा कर भोग लगाया दीप सिंह पटेल विजय बना ने बताया कि सामूहिक रूप से गांव बाहर दाल बाटी और चूरमा बनाकर देवी देवताओं को भोग लगाकर अच्छी बारिश की कामना की मानसून की खेच के चलते क्षेत्र में सोयाबीन के साथ-साथ अन्य फसले भी मुरझानें एवं सुखने लगी है उमस व गर्मी के साथ सूर्य का तेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है किसानों ने की चिंता बढ़ रही है किसान रोज आशा भरी नजरों से बादलों की ओर देख रहे हैं कि कब मेघ बरसेंगे और कब मुरझाती फसल को सहारा मिले रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए क्षेत्र में हवन पूजन भजन कीर्तन के साथ धार्मिक आयोजन एवं टोने टोटके के साथ पैदल यात्रा ग्रामीण जनों के द्वारा शक्तिपीठ मंदिरों तक की जा रही है इसके साथ ही मऊ गांव में करीब तीन दिनों से अखंड खेड़ापति हनुमान मंदिर की परिक्रमा महंत गुरचरण दास सहित ग्रामीणों के द्वारा की जा रही है तथा जब तक बारिश नहीं होगी लगातार परिक्रमा भजन कीर्तन के साथ जारी रहेगी पटाडिया डाबी गांव में खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर नयनाभिराम चोला चढ़ाकर आरती भी की गई तथा ग्रामीण वासियों के द्वारा गांव के सभी देवी देवताओं की पूजा कर गांव के बाहर भोजन बनाया गया एवं सभी ग्रामीण जनों के द्वारा इंद्रदेव से अच्छी बारिश की कामना की गई।