Breaking News

उप मुख्यमंत्री ने सीएम ने अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग का किया निरीक्षण 

Listen to this article

पूर्व विधायक स्व०रानरेश रावत की प्रतिमा का किया अनावरण

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद बाराबंकी के ग्राम पंचायत प्यारेपुर सरैया मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित अन्नप्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग केंद्र का जायजा लिया तथा उद्योग केंद्र मे बनने वाली 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चो के लिए बनने वाली रेशपी, 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चो, गर्भवती एव धात्री महिलाओ के लिए   आटा वेशन हलुआ,  बर्फी व मुंग दाल खिचड़ी व कुपोषित बच्चो के लिए ऊर्जा युक्त हलुआ सामग्री की क्वालिटी का जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री टी एच आर प्लांट की सराहना की और स्वयं सहायता समूहों की दीदियों का उत्साहवर्धन किया । केशव प्रसाद मौर्य ने उद्योग केंद्र को सौर ऊर्जा से संचालित कराने का आश्वासन दिया तथा समूह की महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओ के सशक्तीकरण का बेहतर प्रयास देखने को मिला। आज महिलाए किसी भी मायने मे पुरुषो से पीछे नही है। निरीक्षण के दौरान माननीय सांसद उपेंद्र सिंह रावत, माननीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, माननीय अंगद सिंह, माननीय श्रीमती राजरानी रावत, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित लखनऊ अयोध्या रोड से ग्राम गदिया सम्पर्क मार्ग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की गुणवत्ता ठीक मिली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ जाते समय सफेदाबाद- बाराबंकी मुख्य मार्ग से रघईपुर, मुबारकपुर होते हुए गदिया संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यह मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी है। डिप्टी सीएम ने सड़क से गदिया गांव तक पहुंचे। मौर्य ने गदिया गांव के पास रुककर सड़क से जाने वाले राहगीरों को रोक उनसे फीडबैक भी लिया ।

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पारिजात संस्थान, प्यारे पुर, निकट सफदरजंग बाराबंकी मे पूर्व विधायक, स्वर्गीय राम नरेश रावत की प्रतिमा का अनावरण कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की।

इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक ,‌व जिले के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

ग्राम्य विकास विभाग को प्रोन्नति से मिले 113 नये सहायक विकास अधिकारी( आईएसबी)

Listen to this article   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रोन्नति से आये सहायक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: