खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र से युवती को षड्यंत्र के तहत फंसा कर शारीरिक शोषण करने एवं उसका व्यक्तिगत फोटो वीडियो बना सोसल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहे दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |
आशियाना थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि युवती को फंसा का विश्वास में ले शारीरिक सम्बन्ध बनाने एवं युवती का वीडियो फोटो बना सोसल मिडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा था | जिस मामले में विशाल कश्यप पुत्र दिलीप कश्यप निवासी 105/480 श्रीनगर आनन्द बाग आर के नगर थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर हाल पता किराये का कमरा मुन्नु खेडा पारा चार मन्जिला बिल्डिंग थाना पारा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है | उक्त मामले में आरोपी के दो अन्य साथी शोहित पाण्डेय उर्फ रोहित पाण्डेय पुत्र स्व0 रवेन्द्र पाण्डेय निवासी मकान संख्या 5 हरिहरनगर, थाना-इन्दिरानगर लखनऊ व मो0 रेहान पुत्र मो0 स्व0 हसीम निवासी निवासी रामनगर, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी की तलाश किया जा रहा था जिन्हे रविवार को बंगला बाजार क्षेत्र के सामुदायिक केन्द्र निकट पीडब्यूडी मार्ग के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
