तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी-खीरी। नगर पालिका की उदासीनता एवं दुकानदारो की मनमानी के चलते पूरा नगर जाम के झाम में फसता जा रहा है। नगर के मुख्य मार्गो पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से उन दुकानो पर आये ग्राहक अपनी बाइक व अन्य वाहन को सड़क पर ही खड़ा कर देते है जिस कारण नगर यह मार्ग जो पहले से ही दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने से पतले हो गये है और पतले हो जाते है जिससे आवागमन बाधित होता है।
बताते चले कि नगर के मुख्य मार्गो जैसे हनुमान मन्दिर से तालिब अली चौराहा, तालिब अली चौराहा से बाजारगंज मार्ग, बरबर चौराहे से नत्थू तिराहे तक दुकानदारो अपनी दुकानो के आगे नालियो सहित आधे मार्ग पर अपना सामान लगा लेने से इन मार्गो पर वाहन छोडो पैदल निकलना दूभर है। वही गुरूद्वारा के निकट मौजूद इण्डियन बैंक द्वारा ग्राहको के लिये पार्किंग की व्यवस्था न किये जाने से बैंक में आने वाले ग्राम अपनी बाइक व साइकिले रोड पर ही खड़ी कर देते है जिस कारण नगर के इस मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। वही बरबर रोड पर भी अतिक्रमण के चलते खासा जाम लगता है और बरबर चौराहे से बाजारगंज तक अतिक्रमण के चलते जाम लगा रहता है। बरबर चौराहे से बाजारगंज मार्ग पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है जिस पर मरीजो का आना-जाना लगा रहता है और एम्बुलेन्स भी घायल व अन्य मरीजो को लेकर बरबर चौराहे से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाती ले जाती है। कभी इस जाम के झाम के चलते एम्बुलेन्स भी काफी देर तक इस जाम में फसी रहती है। जिससे एम्बुलेन्स में मौजूद मरीजो को काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है। यदा-कदा नगर पालिका एवं प्रशासन द्वारा इस अवैध अतिक्रमण को हटाने की रस्म अदायगी की जाती है। प्रशासन द्वारा जो अतिक्रमण हटवाया जाता है वह सिर्फ गरीब ठेलेवालो को ही रोड के किनारे से हटा दिया जाता है परन्तु बरबर चौराहे से अस्पताल तक किये गये पुख्ता अतिक्रमण को हटवाने की कभी प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा सका।