चंदौली, । कमालपुर बाजार में मैकेनिक हिसामुद्दीन (55) की शुक्रवार की देर रात्रि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बाजार की सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सूचना मिलने पर धीना धानापुर, सकलडीहा सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची ओर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। थीना थाना के कमालपुर कस्बा में शनिवार की भोर में रैथा गांव निवासी वेल्डिंग मैकेनिक हिसामुद्दीन (55) पर हमलावरों ने राड, धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हिसामुद्दीन किराए का मकान लेकर उसी में अपना कारखाना चलाता था। घायल की चींख-पुकार सुनकर स्वजनों के साथ ही आसपास के लोग जुट गए। लोग अस्पताल ले जा रहे थे, बीच रास्ते उसने दम तोड़ दिया। घटना से नाराज लोगों ने शव सड़क पर रखकर कमालपुर बाजार में चक्काजाम कर दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सभी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाकर चक्काजाम समाप्त कराया।वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा रामवीर सिंह भी मौके पर आ गए। पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर आवश्यक कार्रवाई में लगी। हेसामुद्दीन जमानिया कस्बा का मूल निवासी है। 40 वर्ष पूर्व से अपनी ससुराल में आकर रैथा रहकर कमालपुर बाजार में बेल्डिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण का काम करता था।उसकी लोकप्रियता काफी अच्छी रही।उसके लोकप्रियता लोगों को खटक रही थी।साथ ही गांव में पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद में हत्या की आशंका जताई जा है। परिजनों द्वारा पांच नामजद चार अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस टीम लगा दी गयी है। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक रामवीर सिंह ने कहा कि परिजनों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
