ब्लास्ट किशोरी समेत दो वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल
किचन में बच्चा समेत दूध गरम करने गई थी किशोरी |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग। आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर के में प्रथम तल पर किराये पर रहने वाले मेडिकल कम्पनी में कार्यरत के घर में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से उनकी साली और 2 वर्ष का मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम की 2 दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
आशियाना के सेक्टर के मकान संख्या 1090 दीपा दीक्षित के मकान के प्रथम तल में मेडिकल कंपनी में एम आर पद पर कार्यरत आशीष मौर्या अपनी पत्नी दीपा, 2 वर्षीय बेटे अद्दयुत व 17 वर्षीय साली के साथ सेक्टर के साथ रहते है | पत्नी दीपा रायबरेली के सरकारी विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत है | साली रोली घर में रहकर मासूम की देखभाल करती है | इंस्पेक्टर आशियाना ए के पांडेय ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी आशीष मौर्या और उनकी पत्नी अपने डियूटी पर गए थे | घर में साली रोली और मासूम बच्चा था साली बच्चे को लेकर किचन में बच्चे के लिए दूध गर्म करने गई थी और जैसे ही गैस जलाया तो चूल्हे के पास लगी सिलेंडर की पाइप में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आकर साली और बेटा घायल हो गए | ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग और मकान मालिक दौड़े तो देखा कि खिड़कियों के कांच टूट गए थे और आग भी लग गई थी। लोगों ने घायलों को तुरंत निजी अस्पताल अपोलो मेडिक्स पहुंचाया और घटना की जानकारी फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुए उन्हें चौक स्थित केजीएमयू सिप्स अस्पताल भेज दिया गया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह ने बताया कि आग किचन में फैली थी लेकिन अन्य कमरों के भी खिड़की दरवाजे के कांच टूट गए। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने थोड़ी ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया गया था |