मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी अलाउद्दीन ने बताया मगंलवार की सुबह वो जरूरी काम से मोहनलालगंज तहसील गया था,जहां काम निपटाकर करीब 2:00बजे सिटी बस में बैठकर गौरा गांव वापस आ रहा था,रास्ते में बस के कन्डेक्टर ने दो किलोमीटर की दूरी का किराया 17रुपये मांगा तो उसने विरोध करते हुये पांच रूपये किराया पड़ने की बात कही,इस पर कन्डेक्टर व चालक आग बबूला हो गये ओर गाली-गालौज करते हुये बस को गौरा में रोकने की बजाय बिन्दौवा मोड़ से वापस मोहनलालगंज की तरफ घूमाकर जबरन चलती बस से उसे बाहर ढकेल कर भाग निकले।जिसके बाद उसने घर पहुंचकर परिजनो को आपबीती बताने के साथ सोशल मीडिया के ट्वीटर साइड पर वीडियों अपलोड कर बस चालक व कन्डेक्टर के विरूद्व कार्यवाही की मांग।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है पीड़ित के लिखित शिकायत करने पर बस के चालक व कन्डेक्टर के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
