लुटेरों के कब्जे से टीम मोबाईल फोन एक स्मार्ट वॉच व स्कूटी बरामद |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | विभूतिखंड पुलिस टीम ने एक दिन पूर्व दर्ज लूट के मुकदमे में मात्र चौबीस घंटे में थाना क्षेत्र से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है | लुटेरों के कब्जे से पुलिस टीम को लूटी गई तीन मोबाईल फोन एक स्मार्ट वॉच एवं लूट की घटना में उपयुक्त स्कूटी बरामद हुआ है |
विभूति खंड प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि एक दिन पूर्व पीड़ित अमन वर्मा ने स्कूटी सवार दो अज्ञात युवको के खिलाफ एक मोबाईल फोन और एक स्मार्ट वॉच लूटने की शिकायत दर्ज कराया था | जिसपर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित किया गया था | वहीं बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के बांसमंडी पॉलिटेक्निक चौराहे से दो स्कूटी सवार युवको को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से लूट की तीन मोबाईल फोन एक स्मार्ट वॉच बरामद हुआ है | शातिरों के स्कूटी को सीज कर लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस को लुटेरों ने अपना परिचय रोहित सिंह पुत्र गोविन्द पाल सिंह निवासी नौवा गढ़ी, थाना कोतवाली देहात, बहराइच एवं हर्षवर्धन सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट विशंभरपुर थाना धानेपुर, गोण्डा बताया है |
