Breaking News

वीडियो: इमरान खान ने शेयर किया तेंदुए का वीडियो, लोगों ने कहा, ‘भाई, पीएम से बेहतर व्लॉगर बन जाता’

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब भी कुछ अच्छा करने जाते हैं तो उनका मजाक बन जाता है. इमरान खान ने शनिवार को गिलगित-बाल्टिस्तान के खापलू इलाके में बर्फीले पहाड़ों पर एक हिम तेंदुए के घूमते और दहाड़ते हुए की तस्वीरें साझा कीं। ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप पर कमेंट करते हुए लोगों ने इमरान खान का खूब मजा लिया। कुछ लोगों ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लेकर मीम्स भी शेयर किए।

इमरान खान ने ट्विटर पर शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खापलू, जीबी में एक शर्मीले हिम तेंदुए की दुर्लभ फुटेज’। वीडियो में सफेद तेंदुआ चारों ओर बर्फ के साथ चट्टान पर बैठा देखा जा सकता है। वीडियो के निचले हिस्से में इमरान खान का मजा ले रहे लोगों ने लिखा, ‘भैया, पीएम बनने की जगह आपने एक व्लॉग खोल दिया होता. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसे भी खाएंगे और एक पैसे में इसकी खाल बेच देंगे।’

‘थोड़ा ध्यान देश पर दें’
इमरान खान की एडिटेड फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘शर्मीली गधे की दुर्लभ तस्वीर, पाकिस्तान में कहीं’। पाकिस्तान के एक यूजर ने इमरान खान को नसीहत देते हुए लिखा, ‘थोड़ा देश पर ध्यान दो।’ एक ट्विटर यूजर ने इमरान खान से पूछा, ‘क्या आपने वाकई अपने सोशल मीडिया मैनेजर को यह ट्वीट करने की इजाजत दी थी?’ हिम तेंदुए का रंग सफेद होता है, जिसके कारण बर्फीले वातावरण में देखना मुश्किल होता है।

दुनिया में अब सिर्फ 8000 हिम तेंदुआ बचे हैं
हिम तेंदुआ जानवर सुबह और शाम के समय सबसे अधिक सक्रिय होता है। वे ज्यादातर हिमालय से जुड़े क्षेत्रों में पाए जाते हैं। इनकी प्रजातियां भारत, चीन, भूटान, नेपाल, रूस और मंगोलिया समेत 12 देशों में पाई जाती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि दुनिया के जंगलों में करीब 8000 हिम तेंदुए ही बचे हैं. इमरान खान ने यह वीडियो ऐसे समय में शेयर किया है जब पाकिस्तान में शनिवार को ओमाइक्रोन का पहला मामला दर्ज किया गया है।

Source-Agency News

About khabar123

Check Also

भारत से यूक्रेन को हथियार भेजे जाने की खबर को विदेश मंत्रालय ने अटकलें और भ्रामक बताया।

नई दिल्लीः भारत और रूस के बीच पारंपरिक दोस्ती और गहरे संबंधों में विदेशी मीडिया दरार डालने …

error: Content is protected !!