Breaking News

कलयुगी बेटे ने मां-बाप को हथौड़े से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार

 

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में कलयुगी बेटे ने विवाद के बाद बुजुर्ग मां-बाप को हथौड़े से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट 

डीसीपी मौके पर नही पहुंवे,एडीसीपी ने घटना के दस घंटे बाद मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता लखनऊ

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक कलयुगी बेटे ने बीते शनिवार की देर रात विवाद के बाद हथौड़े से पीट-पीट कर अपने मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया।घटना को अजांम देने के बाद आरोपी ग्रामीणो को धमकाते हुये मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन मरणासन्न हालत में बुजुर्ग दम्पत्ति को केजीएमयू भेजा।जहां डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।एसीपी व इंस्पेक्टर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की‌।छोटे बेटे की तहरीर पुलिस आरोपी बड़े बेटे के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज जबरौली गांव में बुजुर्ग जगदीश शर्मा(70वर्ष)अपनी पत्नी शिवप्यारी(68वर्ष) व बेटे वृषकेत शर्मा व बहू मोनी शर्मा के साथ रहते थे।बुजुर्ग का छोटा बेटा देवव्रत लखनऊ की एक ब्रेकरी में काम करता था जिसके चलते वो शहर में ही रहता था।पड़ोसियो ने बताया शनिवार की रात किसी बात को लेकर बेटे वृषकेत का अपने पिता जगदीश व मां शिवप्यारी से विवाद हो गया,जिसके बाद गुस्से में आकर उसने घर के अंदर रखा हथौड़ा लाकर बरामदे में चारपाई पर लेटे मां-बाप के सिर व शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न होने पर घर से भाग निकला।आरोपी की पत्नी मोनी की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ओर खून से लतपथ बुजुर्ग दम्पत्ति को गम्भीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा।वहा मौजूद डाक्टर ने दम्पत्ति की हालत गम्भीर देख केजीएमयू रेफर कर दिया।परिजन दोनो को गम्भीर हालत में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान रविवार की सुबह दम्पत्ति ने दम तोड़ दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मृतक दम्पति के छोटे बेटे देवव्रत के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी बड़े बेटे पर हत्या का मुकदमा‌ दर्ज कर पुलिस व सर्विलांस की टीमो को आरोपी की तलाश के लिये लगाया गया है।

 

घटना के दस घंटे बाद मौके पर पहुंचे एडीसीपी,डीसीपी नही पहुंचे…

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार व लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने भले ही जोनो में तैनात अफसरो को छोटी से छोटी घटनाओ की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दे रखे है लेकिन दक्षिणी जोन में तैनात डीसीपी निपुण अग्रवाल शायद उच्चाधिकारियो के आदेशो को नही मानते इसी लिए मोहनलालगंज क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना की सूचना के बाद भी मौके पर पहुंचकर जांच करना उचित नही समझा ओर आफिशियल बाइट जारी कर खा‌नापूर्ति कर दी‌‌।हालाकि एडीसीपी अमित कुमावत ने घटना के दस घंटे बाद रविवार की सुबह दस बजे के करीब घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।डीसीपी के घटना स्थल पर ना पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगो ने नाराजगी जताई।

 

 

अरे बप्पा का मार रहा बचा लेओ….

मा-बाप से विवाद के बाद कलयुगी बेटे के सिर पर खून सवार हुया तो घर के अंदर रखा हथौड़ा उठाकर दोनो को बुरी तरह मारने लगा इस दौरान बहू मोनी चिखती चिल्लाती रही ओर कहती रहती.. बप्पा का मार रहा बचा लो..दाई का मार रहा बचा लो….बहू की पुकार सुनकर पड़ोसी घरो के बाहर निकलकर रास्ते पर खड़े बेटे की क्रुरता का नजारा देखते रहे लेकिन कोई मदद को आगे नही आया ओर मां-बाप की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा पड़ोसियो को धमकाते हुये मौके से भाग निकला।

 

सात दिन पहले मायके से आयी थी मां….

पड़ोसियो ने बताया बुजुर्ग शिवप्यारी कुछ माह पहले अपने घर के निर्माण के दौरान गिर पड़ी थी तो उसका उसका पैर टूट गया था ओर वो इलाज कराने के लिये अपने मायके चली गयी थी,जहां से इलाज कराने के बाद पूरी तरह ठीक होकर एक सप्ताह पहले ही अपने घर जबरौली आयी थी।शायद अपने मायके में ओर कुछ दिन रूक जाती तो उसकी जान बच जाती।

 

छोटे बेटे की शादी के लिये पिता बेचना चाह रहा था जमीन…

बुजुर्ग जगदीश के छोटे बेटे देवव्रत का विवाह तय था ओर 13 मई को तिलक व उसके कुछ दिनो बाद विवाह होना था,बेटे की शादी धूमधाम से करने के लिये वो दस बिस्वे जमीन का एक टुकड़ा बेचना चाह रहा था लेकिन बड़ा बेटा वृषकेत विरोध कर रहा था जिसको लेकर दोनो में आये दिन लड़ाई होती थी।ग्रामीणो ने आंशका जताई है जमीन बेचने के विवाद को लेकर ही नाराज बेटे ने मां-बाप की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी। ग्रामीणो ने दबी जुबान में बताया आरोपी वृषकेत तंत्र मंत्र व झांड फूक भी करता था जिसके चलते वो कभी किसी से कोई बात भी नही करता था ना पड़ोसियो से कोई व्यवहार रखता था।

 

सीसीटीवी में कैद हुयी हैवान बने कलयुगी बेटे की बेरहमी…

कलयुगी बेटे के सिर पर जिस समय खून सवार था ओर वो तेज आवाज में चिल्लाकर अपने मां-बाप को हथौड़े से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार रहा था ओर उल्टा सीधा बोल रहा था,पूरी घटना की वाइस रिकाडिंग पड़ोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी। जिसमें बुरी तरीके से मां-बाप का कत्ल कर सिर में गमछा बाधे हुये भीड़ के बीच से आसानी से आरोपी बेटा मौके से भगाते हुये भी दिखा।

 

बुजुर्ग दम्पत्ति का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम…

बुजुर्ग दम्पत्ति के शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम घर पहुंचे तो कोहराम मच गया,छोटा बेटा देवव्रत अपने मां-बाप के शवो से लिपटकर बिलख पड़ा।बहू मोनी का भी रो रो कर बुरा हाल था पड़ोसियो से लेकर ग्रामीणो तक की आंखे नम थी।परिजनो ने देर शाम दम्पत्ति के शवो का अन्तिम संस्कार किया।बवाल की आंशका के चलते

एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर अमर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मुश्तैद हटे।

 

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!