Breaking News

छात्र पर रॉड व डंडे से हमले से मची अफरा-तफरी

बुलंदशहर, । छात्रों के बीच चल रहे विवाद को लेकर दनकौर रोड स्थित कालेज गेट पर दूसरे गांव के युवकों ने एक छात्र को पकड़कर हमला कर दिया। रॉड व डंडे से हमले को लेकर एक गुट में हडकंप मच गया। एक छात्र को हमलावारों ने जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से कोतवाली में दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।गांव फरीदपुर निवासी आकाश पुत्र देवेन्द्र ने बताया कि वह जाति से जाटव है। वह दनकौर रोड स्थित अग्रेसन कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। गत एक सप्ताह पूर्व गांव जौली कालेज में पढ़़ने वाले छात्रों व उसके गांव के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। जिसको लेकर मारपीट के बाद ग्रामीणों ने समझौता करा दिया था। गत बुधवार के बाद सोमवार को कालेज खुले। जिस पर वह कालेज आया था। जब वह घंटा अंडेट करने के बाद मुख्य गेट पर आया, तभी गांव जौली निवासी सात आठ युवकों ने उसे घेर लिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ पहले मारपीट की और बचाव को आए साथियों पर रॉड व डंडे से आदि से हमला शुरू कर दिया। जिससे आसपास भगदड़ मच गई। जिस पर साथी जान बचाकर भाग निकले। आरोपितों ने उसे घर कर मारपीट की।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। घायल छात्र की सूचना की स्वजन मौके पर पहुंचे और मामले की बाबत कोतवाली में दो नामजद समेत अज्ञातों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!