खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में शनिवार शाम एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए एक बैंककर्मी को टप्पेबाजों ने बातो में उलझा उनका एटीएम कार्ड बदल एटीएम मशीन से दस हजार रूपये और एक लाख रूपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया | जिसका मैसेज आने पर बैंककर्मी ने थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर जाँच में जुटी है |
आशियाना थाना क्षेत्र सेक्टर एल मकान संख्या ए – 1/161 में संजीव कुमार सिन्हा अपने परिवार संग रहते है और हरचंदपुर रायबरेली बैंक शाखा में कार्यरत है | पीड़ित बैंक कर्मी के मुताबिक वह शनिवार शाम समय बंगला बाजार स्थित बैन ऑफ़ बड़ौदा एटीएम मशीन से अपने एटीएम कार्ड द्वारा पैसा निकालने गए था जहाँ उन्होंने बीस हजार रुपये का एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन किया इस दौरान एटीएम कक्ष में मौजूद तीन युवको ने अपनी बातो में उलझा प्रोसेस कैंसिल न होने की बात कह उनका एटीएम कार्ड दोबारा मशीन में लगवा दिया और इस दौरान धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा कार्ड थमा दिया | जिसके आधे घंटे बाद ही उनके मोबाईल फोन पर दस हजार रूपये एटीएम मशीन से और दो बार में एक लाख रूपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला | जिसपर बैंक कर्मी ने आशियाना थाने पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
