खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर | बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवक एक घर से जेवर साफ़ करने के बहाने महिला से चेन व अंगूठी ले फरार हो गए | महिला ने शोर मचाते हुए घटना की जानकारी अपने बेटे को दी | बेटे स्थानीय थाने पर दो अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
बंथरा थाना क्षेत्र के सादुल्लानगर गाँव में मंगलवार सुबह एक बाइक पर दो युवक आभूषणों की सफाई करने वाला बनकर घूम रहे थे इस दौरान एक रौनक अली के दरवाजे पर रूके और जेवर सफाई की बात कहने लगे इस दौरान घर पर अकेले मौजूद नइयरा पत्नी रौनक अली एक चेन और एक सोने की अंगूठी सफाई करने के लिए दी | दोनों युवको ने महिला से पीने के पानी माँगा महिला जैसे पानी लेने गई दोनों युवक चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए महिला ने बाहर निकल शोर मचाया लेकिन तबतक टप्पेबाज नजरो से ओझल हो चुके थे | पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने बेटे को दी | बेटा शालू स्थानीय थाना बंथरा पहुँच पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए लिखित शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत पर बंथरा पुलिस टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है |