Breaking News

छात्राओं ने चंद्रयान-3 की थीम पर बांधी राखि

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता सुनील मणि नगरम लखनऊ

चंद्रयान 3 की सफलता इस बार रक्षा बंधन में देखने को मिल रही है बहनें भाइयों की कलाइयों में चंद्रयान 3 विक्रम लैंडर इसरो के वैज्ञानिकों की तस्वीर वाली राखियां बांध रही हैं । यह नज़ारा प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा में देखने को मिला। यहां पर चंद्रयान 3 का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है सभी उसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे । सहायक अध्यापिका वंदना यादव के मार्गनिर्देशन में छात्राओं ने इस बार चंद्रयान 3की थीम पर राखियों का निर्माण किया है । इन राखियों को अपने हाथों पर बंधवाने के लिए छात्र उत्सुक दिखे । छात्र रियल हीरो की तस्वीर वाली राखियां बंधवाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे । राखियां बंधवाकर भाइयों ने बहनों को उपहार दिए ।इस अवसर पर गोसाई गंज के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री मुख गुप्ता ने सभी छात्राओं को वस्त्र , भोजन माताओं को साड़ी,जनसहयोग करने वालों को पैंट शर्ट आदि दिया । उपहार पाकर सभी बहुत प्रसन्न दिखे ।

प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि चंद्रयान 3 की लैंडिंग का प्रसारण जब से बच्चों ने देखा है तभी से बच्चे रक्षा बंधन पर राखियों में इनकी तस्वीरों को सजाने का विचार किए थे । इस अवसर पर विशेश्वर,राम कुमारी,जगदेई,बबली, विद्यालय प्रबंध समिति,माता समूह के सदस्य उपस्थित थे ।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!