मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज विकासखंड के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें ट्रेनर सहित खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख मौजूद रहे शासन के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण शुक्रवार एवं शनिवार को मोहनलालगंज ब्लॉक के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण में मौजूद रहे इस दौरान ट्रेनर द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ओडीएफ प्लस मानक पंचायतों की भूमिका पंचम वित्त आयोग अंतर्गत आवंटित होने वाली धनराशि निर्धारित व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र पंचायतों को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्ता हीन रहा कुछ तो क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना खाए वापस हो गए। शनिवार को गुणवत्ता हीन खाने की जानकारी ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला को हुई तो वह सभागार के बाहर लगे खाने के स्टॉल पर देखा कि वास्तविक रुप से क्षेत्र पंचायतों को खिलाया गया भोजन में कोई गुणवत्ता नहीं है जिससे ब्लाक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों में काफी रोष रहा इस दौरान मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला एडीओ पंचायत अशोक यादव सहित विनोद साहू पूर्णमासी दिन अंकुश पाल देवता दीन अनूप चौरसिया सरोज कुमारी सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण के दौरान सभागार में मौजूद रहे।