(मोहनलालगंज के मऊ में मिनी औद्योगिक आस्थान में लगेगी 12 औद्योगिक इकाईयां,विधायक व पूर्व एमएलसी ने किया शिलान्यास)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के
मऊ में स्थित मिनी औद्योगिक आस्थान में सोमवार को स्थापित होने वाली 12औद्योगिक इंकाइयो का भव्य सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि गोला विधायक अमन गिरी ने विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी(गुड्डू) की मौजूदगी में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों का शिलान्यास किया।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिनेश गोस्वामी,अध्यक्ष प्राॅविनशियल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने बताया मगंलवार से सभी 12 औद्योगिक इकाईयों का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा तथा एक वर्ष के भीतर समस्त इकाईयां उत्पादन करने लगेगी।कार्यक्रम में उद्योग विभाग के अधिकारियो ने अपने अपने विचार व्यक्त कियें।कार्यक्रम में आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता,उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी उर्फ मुन्ना,भाजपा नेता राज किशोर साहू,उमाकान्त शर्मा,सर्वेश पांडे समेत उद्योग विभाग के अधिकारियो समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहें।



