मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के भागूखेड़ा में आईटीबीपी परिसर के पीछे सरकारी भवन का निर्माण चल रहा था,जिसमें काम करने के लिये मजदूर राघव नायक(25वर्ष)निवासी राखासाही थाना रेरंगपुर,जनपद मयूरगंज,उड़ीसा अपनी पत्नी दूमी नायक व दो वर्षीय बेटे के साथ आया था,वो निर्माणाधीन भवन परिसर में परिवार संग झोपड़ी बनाकर रह रहा था,भाई सोभू नायक ने बताया ने बताया बीते गुरूवार को झोपड़ी के अंदर लगा बिजकी का तार कही से कटा था,इस दौरान तार उसके शरीर से टच हो गया ओर करंट लगने से भाई गम्भीर रूप से झुलस गया,जिसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये,जहां हालत बिगड़ने पर ट्रामा सेंटर रेफर दिया,जहां पहुंचने पर भाई राघव नायक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक मजदूर के शव को उड़ीसा स्थित पैतृक घर के लिये एम्बुलेंस से लेकर रवाना हुयें।
