लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने अनियंत्रित हो खड़ी महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर गंभीर रूप से घायल हो मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के 118 पुराना किला बाबू बनारसी दास नगर निवासी आशा कश्यप (52) पत्नी स्व गंगा प्रसाद रविवार शाम सनी होम अपार्टमेंट के पास खड़ी थी इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा हीरो होण्डा ग्लैमर बाइक संख्या यूपी 32 बीएम 9784 जिसे आकाश नाम का लड़का चला रहा था ने बाइक को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ मृतका की पुत्री शिवानी कश्यप के शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |



