मोहनलालगंज। इलाके के सिसेण्डी मे आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है जिन्हे इलाज के लिए निजि अस्पतालो मे भर्ती कराया गया है, लोगो का कहना है कि निजी लैब मे खून की जांच से डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएचसी अधीक्षक को इलाके मे डेंगू से मिलती जुलती बीमारी फैलने की जानकारी ही नही है।
मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे कई लोग डेंगू से मिलते जुलते लक्षणो वाले बुखार से पीड़ित है, जाडा लगकर तेज बुखार व शरीर व जोडो मे तेज दर्द से लोग पीडित है, गाँव के शीलू सिंह, आलोक सिंह, कृष्णा, वैशाली, शिव, प्रखर को बुखार व बदन दर्द होने निजी लैब मे खून की जांच कराई गई तो खून मे प्लेटलेट्स का स्तर काफी नीचे निकला, गाँव के सुरेश सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट देखकर डेंगू होने की बात डाक्टरो ने बताई है बीमार लोगो को इलाज के लिए निजी अस्पतालो मे भर्ती कराया गया है।
मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी हमे नही मिली थी अब गाँव मे टीम भेजकर बीमार लोगो के खून के नमूने लेने के साथ ही दवाईया दी जाएगी व गाँव मे छिडकाव कराया जाएगा।
