Breaking News

45 किलो 153 ग्राम अवैध गांजा संग चार तस्कर गिरफ्तार

 

 

 

तस्करों के पास से 24,500 रुपये नगद व चारपहिया वाहन बरामद ,

 

 

आशियाना पुलिस व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता ,

 

 

आलमबाग |

 

 

आशियाना पुलिस व डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर थाना क्षेत्र से एक चारपहिया वाहन में सवार चार तस्करो को भारी मात्रा में अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया है | तस्करो के पास से पुलिस को एक काले रंग के बैग में हजारो रुपये नगदी बरामद हुआ है | पुलिस ने बरामदगी आधार पर वाहन को सीज कर तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है |

 

 

आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम व डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम गठित कर थाना क्षेत किला चौराहे के पास चेकिंग अभियान चला टाटा टियागो में सवार चार तस्करो को गिरफ्तार किया गया है | तस्करो की गाड़ी से पुलिस को 45 किलो 153 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जो कि क्षेत्र में तस्करी के लिए लाया गया था वहीं गाड़ी से एक काले रंग की बैग में रखा 24,500 रुपये नगद बरामद हुआ है | बरामदगी आधार पर वाहन को सीज कर तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है | पुलिस की पूछताछ में तस्करो ने अपना परिचय राहुल दीक्षित पुत्र अनिल दीक्षित निवासी ग्राम बाडी थाना सिधौली जनपद सीतापुर , शशिकांत वर्मा पुत्र चंद्रशेखर निवासी कम्पनीबाग थाना नगर कोतवाली जनपद बाराबंकी , रितेश जायसवाल पुत्र विनोद कुमार जायसवाल निवासी बंकी थाना नगर कोतवाली जनपद बाराबंकी एवं आशीष सिंह पुत्र हरी प्रकाश सिंह निवासी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के रूप में दिया है |

 

 

 

 

तस्करो के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रो में दर्ज है मुकदमे  ,

 

 

आशियाना कोतवाली प्रभारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने पकड़े गए तस्करो के अपराधिक इतिहास के विषय में बताया कि राहुल दीक्षित पर लखनऊ के थाना गाजीपुर , गोसाईगंज , चौक कोतवाली , हुसैनगंज , ठाकुरगंज जनपद सीतापुर के सिधौली थाना व जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली में लूट , डकैती , हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है , आशीष के खिलाफ लखनऊ के थाना गाजीपुर , गोसाईगंज , चौक , ठाकुरगंज व जनपद बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली में लूट , डकैती , हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है , व

 

रितेष जायसवाल उर्फ रिपु के खिलाफ जनपद बाराबंकी के नगर कोतवाली में हत्या , हत्या का प्रयास , आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है वहीं शषिकान्त वर्मा के खिलाफ जनपद बाराबंकी में हत्या , आर्म्स एक्ट, उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, 3 (1) गुण्डा एक्ट, एनएसए एक्ट, व लखनऊ के थाना चिनहट , इंदिरानगर में एनडीपीएस एक्ट, गोमतीनगर में लूट व आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है और जेल जा चुके है |

 

 

 

 

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

 

 

आशियाना कोतवाली के उपनिरीक्षक रंजीत कुमार पाठक ,उ0नि0 रिषिकेश राय , डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम के उ0नि0 श्री रजनीश वर्मा प्रभारी , हे0का0 संदीप शर्मा  आशियाना, हे0का0 नरेन्द्र बहादुर सिंह डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम, का0 सचिन तोमर आशियाना, का0 रविन्द्र कुमार थाना आशियाना, का0 बलबन्त थाना आशियाना , का० गुरमीत सिंह थाना आशियाना, का0 बृजेश बहादुर सिंह डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम, का0 राम निवास शुक्ला डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ,का0 आनन्द मणि सिंह डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम ,का0 राजीव कुमार डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम , रिंकू कुमार डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम लखनऊ शामिल रहे |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!