Breaking News

भूमि पर कब्जे का विरोध किया तो फांवड़े से कर दी साढ़ू की हत्या

गोरखपुर, । गोला के बारानगर में शुक्रवार शाम करीब सात बजे खेत कब्जा करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपने 70 वर्षीय साढ़ू की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। मृतक बालकिशुन बारानगर के ही निवासी थे, जबकि हत्यारोपित रामनिधि बगल के गांव दुरुई का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।बारानगर की सोमारी व उनकी बहन प्रभावती को गांव में नेवासा मिला हुआ है। सोमारी अपने पति बालकिशुन के साथ बारानगर में रहती थीं और प्रभावती अपने पति रामनिधि के साथ दुरुई में रहती हैं। शुक्रवार को रामनिधि अपने खेतों की जुताई करा रहे थे। इस दौरान रामनिधि ने अपने हिस्से से बढ़कर खेत जुतवा लिया। बालकिशुन ने इसका विरोध किया तो वह उनसे भिड़ गए और उनके सिर पर फावड़ा मार दिया। इससे बालकिशुन गंभीर रूप से घायल हो गए।बालकिशुन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखकर उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर वह आरोपित की तलाश में जुट गई है। सीओ जगत राम कन्नौजिया का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। आरोपित की तलाश जारी है।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!