Breaking News

केस्को कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर, । नवाबगंज थाना अंतर्गत मकड़ीखेड़ा निवासी कस्को के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने जेई की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह स्वजन ने शव फंदे से लटका देखा तो जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मकदीखेड़ा नवाबगंज निवासी 58 वर्षीय शांति प्रसाद विकास नगर केस्को सब स्टेशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मी थे। आरोप है कि सब स्टेशन के जेई दिवाकर सिंह उनसे ड्यूटी से इतर काम जैसे घास कटवाना, जाला सफाई कराना समेत कई अन्य काम कराते थे। जिसका शांति प्रसाद अक्सर विरोध करते थे। स्वजन का आरोप है कि इसे लेकर शांति प्रसाद ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। आरोप है कि दिन पर दिन जेई की प्रताड़ना बढ़ती जा रही थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं स्वजन ने जेई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। एसीपी ब्रजनारायन सिंह ने बताया स्वजन की तहरीर के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!