(मोहनलालगंज नगर पंचायत के सवेंदनशील पोलिगं बूथो का डीसीपी दक्षिणी ने निरीक्षण कर मातहतो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश)
मोहनलालगंज।नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने सोमवार को मोहनलालगंज पहुंचकर नगर पंचायत के संवेदनशील पोलिगं बूथो का निरीक्षण किया।इस दौरान मौके पर मौजूद एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे को बूथो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।डीसीपी ने कहा कि अराजकतत्वों पर कड़ी नजर है। निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।निकाय चुनाव को देखते हुए मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के नवजीवन इंटर कालेज में बने पोलिगं बूथो का डीसीपी विनीत जायसवाल ने सोमवार को निरीक्षण कर मौके पर मौजूद मातहतो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सवेंदनशील पोलिगं बूथ के निरीक्षण के दौरान डीसीपी विनीय जायसवाल ने मतदान स्थल और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे से जानकारी हासिल की।डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई अराजकतत्व चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे मौजूद रहें।
