खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जे स्थित पेंट गोदाम से दुकान का नौकर मकानमालिक के बेटे संग मिलकर अपने अन्य साथियो के साथ लम्बे समय से पेंट का डिब्बा चोरी कर बाजार में बेच रहा था | दुकानमालिक ने स्टॉक मिलान करने पर चोरी को पकड़ा है | गोदाम में लगे सीसी कैमरे से चोरी की घटना स्पष्ट हो जाने पर स्थानीय आशियाना थाने में नामजद शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर डी कृष्णा नगर निवासी देवेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी का सेक्टर एल में गोटस इण्डिया नामक एशियन पेंट की दुकान संचालक है और सेक्टर जे अम्बिका बिहार में किराये का गोदाम ले रखा है जहाँ पेंट का माल स्टॉक करते है | दुकानमालिक के मुताबिक उनके दुकान पर काम करने वाला शिवम तिवारी मकानमालिक के बेटे मयंक वर्मा के साथ मिलकर करीब दो वर्षो से रात्रि समय पेंट का डिब्बा चोरी कर ठेकेदारों और दुकानदारों में विक्री कर मुनाफा कमाते रहे | जिसमे उनके साथी अक्षय, अमन व रोहन भी शामिल है | इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अपनी गोदाम से अपने माल का स्टॉक मिलान करने पहुंचे | गोदाम से माल कम पाए जाने पर जब गोदाम में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज देखा तो चोरी का मामला उजागर हुआ | जिसपर दुकानमालिक ने आशियाना थाने पर पहुंचकर नामजद लिखित शिकायत की है | दुकानदार की शिकायत पर चोरी धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुटी हुई है | पीड़ित दुकानदार की माने तो ये लोग करीब दो वर्षो से गोदाम से माल की चोरी कर रहे है अबतक इनलोगो ने करीब 15 लाख रूपये कीमत के पेंट से भरे डिब्बे चोरी कर बाजारों में बेचा है |