आलमबाग खबर दृष्टिकोण | आलमबाग थाना क्षेत्र में स्थित एक बीयर शॉप की दूकान से उस पर कार्यरत कर्मी दो लाख रूपये कीमत का बीयर की बोतले लेकर फरार हो गया | बीयर शॉप दूकान मालिक ने अपने कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
आलमबाग थाना क्षेत्र के मवइआ चौराहे पर बीयर शॉप दुकान संचालित है जिसके मालिक विवेक खंड गोमतीनगर निवासी हरसवर्धन सिंह है और अनुज्ञापी अरविंद जैसवाल है। दुकान मालिक के मुताबिक उनके दुकान पर हुसैनगंज निवासी आनंद कुमार जैसवाल पुत्र रामचंद्र जैसवाल है इंचार्ज पद पर कार्यरत था। दुकान मालिक के अनुसार बीते 18 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे दुकान का निरक्षण करने पहुंचे तो दुकान पर हेल्पर आशीष सोनकर ने जानकारी दिया की आनंद एक दिन पूर्व दोपहर समय अपना बैग एवं गल्ले से कुछ पैसा निकालकर चला गया है और दुकान बंद होने तक वापस नहीं लौटा। दुकान मालिक के मुताबिक जब उन्होंने ने अपने दुकान पर रखे स्टॉफ का मिलान किया तो स्टॉफ में करीब 2 लाख रूपए की कीमत का माल कम पाया गया जिसमे घपले बाजी किया गया है। जिसपर दुकान मालिक ने अपने यहां कार्यरत फरार कर्मचारी के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना आलमबाग में लिखित शिकायत की है। आलमबाग पुलिस ने शिकायत पर घपलेबाजी के आरोप में मुक़दमा दर्ज कर मामले की कारवाही में जुटी है।
