Breaking News

आपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

वाराणसी, । बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्‍पताल की जनरल सर्जरी के ओटी नंबर दो के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी होने के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। जनरल सर्जरी की ओटी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी होने के बाद डॉक्टर और कर्मचारियों ने सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, धुआं उठने और आग लगने की जानकारी होने के बाद परिसर में काफी देर तक हंगामा मचा रहा और मरीजों को आस पास से हटा दिया गया। सर सुंदर लाल अस्पताल की जनरल सर्जरी के ओटी नंबर दो के पैनल में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई।आग लगते अंदर धुंआ धुंआ होने लगा जिसके कारण ओटी में मौजूद मरीज, डॉक्टर और कर्मचारियों में कुछ देर भगदड़ जैसा माहौल मच गया। लेकिन डॉक्टर और कर्मचारियों की सूझ बूझ से तत्काल बिना देर किए मरीजों को बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद अंदर लगे अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू होने के बाद मरीज, डॉक्टर और मौजूद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि भीतर लगे पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिसके कारण एक पैनल जल गया है।अस्पताल की ओटी में आग लगने की जानकारी होते ही अस्पताल परिसर के मरीजों व तीमारदारों में खलबली मच गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और जवान भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग पर पूरी तरह से पा लिया गया। आग के कारण अंदर फैले धुएं को पंखे की मदद से बाहर निकाला गया। इसके बाद परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। परिसर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने की जानकारी से अवगत हुए।बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर दो में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लग गई। इसे वहीं पड़े फायर मशीन से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की आवश्यकता से पूर्व ही आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। उस समय आपरेशन थिएटर खाली था। इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ ना ही कोई मरीजों में अफरा तफरी मची। एहतियातन इस एक ओटी को एक दिन बंद रखा जाएगा। बाकी ओटी में सर्जरी जारी रहेगी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। – कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी वाराणसी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!