Breaking News

मैलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — बाल अपचारी सहित 17 अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

*खबर दृष्टिकोण पीयूष दीक्षित*

 

 

*लखीमपुर खीरी।* अपराध नियंत्रण और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मैलानी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। एक ही दिन में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

थाना मैलानी पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज (17 वर्ष) पुत्र नेबूलाल निवासी वर्मानगर थाना मितौली जनपद खीरी, थाना मैलानी में पॉक्सो एक्ट में वांछित था। पुलिस ने उसे गाड़ी घाट के पास से दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह व कांस्टेबल अरुण कुमार की भूमिका प्रमुख रही।

इसी अभियान के तहत पुलिस ने शांति भंग और संज्ञेय अपराध की रोकथाम के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में दीपक शर्मा पुत्र बनारसी लाल निवासी बलारपुर, चन्द्रिका प्रसाद (48), योगेन्द्र कुमार (19), जितेन्द्र कुमार (19) — सभी नीमगांव ग्रन्ट नं. 10 के रहने वाले हैं। वहीं दीपक कुमार (30) निवासी छेदीपुर ग्रन्ट नं.10, मोहित कुमार (26) और विकास कुमार (18) निवासी हरिपुर ग्रन्ट नं.10 शामिल हैं।

इन सभी को शांति भंग के आरोप में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अबलीश कुमार, हे.का. कुलदीप कुमार, हे.का. श्याम कुमार वर्मा और का. राजमन साहनी शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त पुलिस ने गैर-जमानती वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नौ अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। इनमें शिशुपाल (27) व अजीत (25) पुत्रगण रामऔतार निवासी पहाड़नगर, हरिश्चन्द्र (35) व इरफान (55) निवासी कुकरा, छत्रपाल निवासी गंगापुर ग्रन्ट नं.10, संदीप निवासी राजनगर ग्रन्ट नं.10, छिन्दर उर्फ कीडू निवासी कुंवरपुर ग्रन्ट नं.11, अशोक कुमार (34) निवासी अर्जुनपुर तथा नानकचन्द्र निवासी अम्बरपुर शामिल हैं।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक ब्रजमोहन सैनी, उपनिरीक्षक अबलीश कुमार, हे.का. कुलदीप कुमार, हे.का. श्याम कुमार वर्मा, का. शैलेन्द्र कुमार, का. राजमन साहनी, का. राहुल सिकरवार, का. सौरभ कुमार और का. दिनेश कुमार की टीम शामिल रही।

थाना प्रभारी मैलानी ने बताया कि अपराध की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!