(मोहनलालगंज के सिसेंडी में पुरानी रंजिश में शातिर अपराधी ने बाइक सवार युवक पर तमंचे से झोका फायर,बाइक की रफ्तार तेज होने से बाल-बाल बचा युवक)
( 2020 में भी आरोपी ने युवक को मारी थी गोली,रीढ की हड्डी में लगी थी गोली,मुश्किल से बची थी जान)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी आदित्य पांडे ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताता मगंलवार की दोपहर 3:00बजे के करीब वो सीएचसी मोहनलालगंज से रैबीज का इजेंक्शन लगाकर बाइक से अपने दोस्त गजेन्द्र सिहं निवासी
मऊ के साथ अपने घर जा रहे थे,बाइक से जैसे ही दोनो सिसेंडी कस्बे के भागूखेड़ा तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि अपने कई साथियों के साथ खड़े राजवीर ने पुरानी रंजिश में जान से मारने की नियत से उस पर अवैध तमंचे से फायर झोक दिया,गलीमत रही बाइक की रफ्तार तेज होने से गोली उसके बगल से निकल गयी ओर वो बाल-बाल बच गया ,जिसके बाद बाइक भागकर सीधे अपने घर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने एसएसआई बेचू सिहं यादव समेत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस घटना स्थल के आस-पास की दुकानो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी देखने का प्रयास कर रही हैं।पीड़ित आदित्य पांडे ने बताया 27नम्बर 2020 को भी शातिर किस्म के राजवीर ने उसकी जान लेने के लिये गोली मारी थी,गोली उसकी रीढ की हड्डी में लगी थी,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था,जहां करीब एक महीने के उपचार के बाद उसकी जान
बची थी,मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजवीर पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा था।करीब एक से डेढ साल बाद आरोपी राजवीर जेल से छुटकर घर आया था।अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया पीड़ित आदित्य पांडे ने फायर कर जानलेवा हमले की तहरीर दी है पूरे मामले की गहनता से जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
परिवार के युवक से झगड़े के बाद आरोपी ने दिया वारदात को अजांम…..
सूत्रो की माने तो आदित्य पांडे सीएचसी से लौटकर जब बाइक से अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था तो उत्तरगांव के पास स्थित एक निजी कालेज के पास लगे नल पर पानी पी रहे राजवीर के परिवार के सोनू से किसी बात को लेकर बहस हो गयी ओर बात मारपीट पर आ गयी,इस दौरान मौके पर मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर मामले को रफा-दफा कर दिया,ये बात सोनू ने फोन कर राजवीर को बताई तो वो आगबबूला हो गया ओर भागूखेड़ा चौराहे पर साथियों संग पहुंचकर आदित्य का इन्तजार करने लगा,जैसे ही उसके सामने से आदित्य बाइक से निकला तो तंमचा निकालकर उस पर फायर झोक कर जान लेने की कोशिश की,लेकिन बाइक की स्पीड तेज होने से गोली पीछे बैठे दोस्त के बगल से निकल गयी।
आरोपी ने भाई व उसके साथी को बाइक से पीड़ित के घर तक भेजा..
पीड़ित आदित्य पांडे ने बताया किसी तरह मौके से बाइक की रफ्तार बढाकर जब वो घर पहुंचा तो उसके कुछ देर बाद ही उस पर फायर करने वाले राजवीर का भाई रंजीत बाइक से अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा लेकिन जैसे ही दोनो का परिजनो ने वीडियों बनाना चालू किया तो बाइक छोड़कर मौके से भगा निकले ओर कुछ देर बाद आकर अपनी बाइक लेकर गयें।पीड़ित आदित्य ने बताया परिजनो के साथ पूरे मामले की पुलिस से लिखित शिकायत करने कोतवाली पहुंचा तो पीछा कर आरोपी राजवीर का भाई रंजीत भी पीछा कर थाने के गेट तक आया,जब उसकी नजर रंजीत पर पड़ी तो उल्टे पांव भागकर वापस लौट गया।