Breaking News

नहर में उतराया मिला दो दिन पुराना युवक का शव,

 

कॄष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला,

आलमबाग।

कॄष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र से निकली नहर में बुधवार सुबह एक युवक का शव उतराया देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का शिनाख्त हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

कॄष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भोला खेड़ा निकट निकली छोटी नहर में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला है ।शव लगभग दो दिन पुराना है ।मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान उदय राज तिवारी (24)पुत्र स्व राजाराम तिवारी निवासी रूस्तम विहार थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में हुआ है ।मृतक पेशे से पेटिंग का काम करता था और नशे का आदी था जिस कारण अपने घर नहीं जाता था ।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!