(निगोहां गांव में 10लाख रूपये की लागत से बनेगा 200मीटर इंटरलाकिंग मार्ग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विधायक अमरेश कुमार रावत ने रविवार को निगोहां गांव में इटंर लाकिंग मार्ग का व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित व प्रधान अभय कान्त दीक्षित की मौजूदगी में शिलान्यास किया।विधायक अमरेश कुमार रावत ने बताया उनकी निधि से 10लाख की लागत से 200मीटर इंटरलाकिगं सड़क बनने से ग्रामीणो को आवगमन में आसानी होगी।इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीएस आईसी-2 लखनऊ करेगी।क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सदैव से सर्व समाज की पार्टी रही है।भाजपा ने कभी वोट बैंक की राजनीति नही की।हमारी सरकार में विकास की रफ्तार तेजी पकड़ी है।कहा जिस प्रकार बड़ी सड़कें तेज गति से बन रही और ठीक हो रही है उसी प्रकार गांव की लगभग ज्यादातर गली में भी विकास कार्य कराया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी गांव आधुनिक हो रहे हैं।अब वह पुरानी वाली मिट्टी की सड़के नहीं,शहरों जैसी इंटरलॉकिंग सड़क हर जगह देखने को मिल जाएंगी।मौके पर मौजूद ग्रामीणो ने विधायक से निगोहां-बेनीगंज समेत दर्जनो गांवो को जोड़ने वाले एक दशक से जर्जर सड़क मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग की,जिस पर विधायक ने उक्त मार्ग के निर्माण के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा बजट पास होने की बात कहते हुये जल्द ही जर्जर सड़क का निर्माण शुरू होने की बात कही।इस मौके पर प्रधान सघं अध्यक्ष देवेन्द्र सिहं,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,पुप्पुन तिवारी,अधिवक्ता अतुल त्रिवेदी,प्रमोद त्रिवेदी,जावेन्द्र तिवारी उर्फ काका,मायाराम त्रिपाठी,बीडीसी नादिर अली,मोतीलाल,रामदेव,नन्हा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
