(निगोहां के भटपुरा चौराहे के बाद सड़क पर अचानक आये आवारा सांड़ से टकरायी बाइक,किसान की मौत,दो साथियों की हालत गम्भीर)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के भटपुरा चौराहे के पास सड़क पर अचानक से आये आवारा सांड से बाइक टकरा गयी,दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गयी ओर उसके दो साथी घायल हो गयें।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाक के लिये सीएचसी भेजने के साथ ही मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के देवइया निवासी किसान दिनेश पाल (48वर्ष )शनिवार रात 11:00 बजे के करीब अपने साथी विजय बहादुर निवासी बछरांवा व रामकिशुन निवासी दलथम्भनखेड़ा के साथ निगोहां से सुदौली मार्ग होते हुए अपने घर जा रहें थे इसी दौरान भटपुरा चौराहे के पास अचानक से सड़क पर आये आवारा सांड से उनकी बाइक टकरा गयी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां मौजूद डाक्टर ने किसान दिनेश को मृत घोषित करने के साथ ही अन्य दोनो घायलो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस से सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी आशादेवी व तीन बेटे रोहित,मोहित, अनुराग हैं।
