Breaking News

अलीगढ़ से हाथरस जा रही रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, अफरा तफरी

अलीगढ़, । गांधीपार्क थाना क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल पर सोमवार दोपहर को एक रोडवेज बस के इंजन में आग लग गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन यात्रियों को उतारा गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। धुआं कम होने के बाद बस एटा चुंगी तक लाई गई, जिसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक रवाना किया।सोमवार दोपहर करीब एक बजे रोडवेज बस अलीगढ़ से हाथरस जा रही थी। वन वे होने के चलते बस छर्रा अड्डा की तरफ से जा रही थी। छर्रा अड्डा पुल पर चढ़ते ही बस के इंजन में धुआं निकलने लगा। कुछ सेकेंड में आग लग गई। चालक ने बस को रोककर फौरन यात्रियों को उतारा। इससे खलबली मच गई। पानी से आग बुझाया गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि जब धुआं निकलना बंद हो गया तो बस में दोबारा से यात्रियों को बिठाया गया और एटा चुंगी तक लाया गया। इधर, ऐहतियातन बस को एटा चुंगी पर ही रोक दिया गया। यहां से दूसरी बस में यात्रियों को भेजा गया। भाजयुमो कार्यकर्ता विशाल देशभक्त ने बताया कि बस में उनकी माता मालती देवी भी बैठी थीं। उन्हें हाथरस जाना था। दोपहर 12 बजे विशाल माता को बस में बिठाकर आ गए थे। एक बजे बस में आग लगने की सूचना मिली तो होश उड़ गए। मौके पर पहुंचे बस में से धुआं निकल रहा था। विशाल ने बताया कि माता को आटो से सासनीगेट गेट छुड़वाया। इसके बाद दूसरी बस से हाथरस भेजा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!