बेबस हो पत्नी ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालीजनों पर पुत्र न होने पर और चार चार पुत्रियां होने पर घोर यातनाये देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एम1 निकट रिक्शा कालोनी में रहने वाली विवाहिता सोनी पत्नी सुधीर शर्मा के मुताबिक उसका विवाह 15 वर्ष पूर्व सुधीर शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी रिक्शा कालोनी आशियाना निवासी के साथ हुआ था विवाह पश्चात उसे एक बाद एक चार पुत्रियों को जन्म दिया और उसे एक भी पुत्र रत्न नहीं प्राप्त हुआ जिसके चलते उसकी सास मिथिलेश , जेठानी सुधा, ममिया ससुर श्रवण शर्मा, देवर मिन्टू मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगे और तरह तरह से शारीरिक व मानसिक यातनाये दे उसे घर से भगा देने में तुल गए । पीडिता का आरोप है कि उसके पति ने पुत्र रत्न की चाहत में हैवानियत की सारी हदे पार कर दी आये दिन पति उसे बच्चियों के सामने ही निर्वस्त्र गन्दी गन्दी हरकतें करते हुए पीडिता नाजुक अंगों पर वार करने के बाद नाबालिग लड़कियों को गन्दी हरकतें करना सिखाता हैं। घोर यातनाओ और अपनी बेइज्जती को वह बच्चियों के भविष्य के बर्दाश्त करती रही लेकिन अब परिवार से उसकी बच्चियों का भी जानमाल का खतरा उत्पन हो चूका है जिससे उसके सब्र का बांध टूट गया और स्थानीय थाने पर पहुँच पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाई में जुटी है |
