(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भवनखेड़ा गांव में बैखोफ चोरो ने किसान के घर धावा बोलकर,नगदी,तीन मेडल व जेवरात उड़ायें)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भुवनखेड़ा गांव में बीते शनिवार की देर रात बैखोफ चोरो ने बुजुर्ग किसान के घर धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरातो समेत गोल्ड व सिल्वर के तीन मेडल व नगदी चुरा ले गयें।खटपट की आवाज सुनकर किसान के बेटे की नींद खुली तो दो चोरो को छत पर खड़ा देखकर वो चिल्लाने लगा,जिसके बाद छत से कूदकर चोर मौके से भाग निकलें।पीड़ित बुजुर्ग किसान की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा मजरा भवनखेड़ा गांव में बुजुर्ग किसान महेश सिहं यादव अपनी पत्नी कान्ती देवी व बेटे सतेन्द्र व बहू सीमा व बेटे नितेन्द्र के साथ रहते है,किसान महेश ने बताया शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने अपने कमरो में सो गये,देर रात छत से घर में कूदे बैखोफ चोर कमरे के दरवाजे में लगी कुंडी काटकर अंदर घुसकर बक्सो व अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी 30हजार रूपये की नगदी व 6लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेत गोल्ड व सिल्वर के तीन मेडल भी चुरा ले गये। छत पर खटपट की आवाज सुनकर छोटे बेटे नितेन्द्र की नींद खुली तो वो कमरे से बाहर निकला तो उसे दो नकाबपोश चोर छत पर खड़े दिखे,जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू किया तो चोर छत से कूदकर खेतो की तरफ भाग निकलें।जिसके बाद बेटे नितेन्द्र ने कन्ट्रोल रूम के डायल -112 नम्बर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी.तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गयी।पीड़ित किसान महेश सिहं का आरोप है चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से डाग स्क्वायर्ड बुलाये जाने की मांग की लेकिन उसने अनसूना कर दिया.अगर पुलिस घटना के तुरंत बाद सूचना पर डाग स्क्वायर्ड बुलाती तो शायद चोर पकड़ जाते।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित किसान महेश सिहं की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरूद्व चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे जुए से बढी चोरी की घटनायें….
ग्रामीणो ने बताया भागूखेड़ा जैतीखेड़ा समेत उसके आस-पास के गांवो में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से जुआ खिलवाया जाता है,जुए में हजारो व लाखो की रकम हराने के बाद दोबारा जुआ खेलने के लिये पैसो की व्यवस्था ना होने पर जुआरी चोरी की वारदातो को अजांम देते है ओर लोगो की गाढी कमाई पर हाथ फेर देते हैं।स्थानीय पुलिस अगर जुए के अवैध फड़ो पर शिकंजा कसे तो चोरी की वारदातो पर लगाम लग जायेगी।
पूर्व में हुयी चोरियों में शामिल एक चोर को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस…
16जुलाई की देर रात बैखोफ चोर जैतीखेड़ा गांव में प्रमोद सिहं उर्फ पप्पू,सतेन्द्र सिहं,सुनील सिहं के घर धावा बोलकर लाखो की नगदी व जेवरात चुरा ले गये थे।पुलिस ने 27जुलाई को दो शातिर चोरो शिवकुमार निवासी पदमिनखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा व बुद्धीलाल निवासी गौरा को गिरफ्तार कर 1लाख 15हजार की नगदी व कुछ जेवरात बरामद किये थे,लेकिन फरार तीसरे आरोपी महेश निवासी पल्टिहाखेड़ा मजरा गौरा को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी,जिसके चलते अन्य पैसो व जेवरातो की बरामदगी नही हो सकी थी।पीड़ित प्रमोद सिहं ने पुलिस पर पूर्व में उनके घर हुयी चोरी की घटना का आधा अधूरा खुलासा करते हुये कुछ ही जेवरात बरामद करने का आरोप लगाया।
