अपराध शाखा,क्राइम टीम उत्तरी एवं स्थानीय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाई में मात्र दो दिन पूर्व हुई लुट की घटना का हुआ अनावरण|
खबर दृष्टिकोण लखनऊ| आलिगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व पता पूछने के बहाने महिला संग चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चैन स्नैचरो को अपराध शाखा,क्राइम टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाई में शुक्रवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लुट की घटना का अनावरण किया है | लुटेरो के कब्जे से पुलिस टीम ने सोने की चेन,लुट की घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल एक देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है |
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने लुट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते 8 अगस्त को रहने वाली महिला से कार्ड दिखाकर पता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन लुट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए थे | पीडिता की शिकायत पर अज्ञात लुटेरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की खुलासा के लिए स्थानीय पुलिस टीम समेत अपराध शाखा एवं क्राइम टीम उत्तरी को गठित कर लगाया गया था | घटना की खुलासा के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान दौरान अलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर ढाल बंधा रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस की चेकिंग देख गाडी मोड़ भागने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम ने दोनों युवको का पीछा कर दबोच लिया | पुलिस की गिरफ्त में आये स्नैचरो के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर,एक जिन्दा कारतूस ,एक चेन एवं घटना में उपयुक्त बाइक बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में शातिरो ने अपना परिचय कमलेश तिवारी पुत्र स्व शिवकुमार तिवारी निवासी आनंदी माता मंदिर के पास दौलतगंज ब्राह्मी टोला थाना ठाकुरगंज व सुमित यादव पुत्र स्व विश्राम यादव निवासी बीबी खेडा थाना पारा लखनऊ के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये स्नैचर पेशेवर अपराधी है जिनके खिलाफ नाका हिंडोला,ठाकुरगंज,ताल कटोरा,गाजीपुर ,पीजीआई दुबग्गा समेत लखनऊ के कई थानों में मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुके है| स्नैचरो के खिलाफ दर्ज मुकदमे के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है |