अलीगढ़, । जनपद अलीगढ़ के लोधा के गांव बिनूपुर में आपसी लड़ाई में पहुंची प्रधान तक चपेट में आ गईं। मामला इतना बढ़ गया कि प्रधान सहित दो घायल हो गए। बाद में मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला शांत कराया।लोधा क्षेत्र के गांव बिनूपुर में शनिवार को लोकेश के भाई की बकरी गांव के ही साहव सिंह के खेत में घुस गयी बकरी के खेत में चले जाने पर दोनों पक्षों झगड़ा हो गया और साहव सिंह ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने पर दे दी जो दूसरे पक्ष को नागवार गुजरी और प्रधान को भी शक के दायरे में ले लिया। रविवार को ग्राम प्रधान कुवंरपाल बड़ा गांव से बाल कटवाकर गांव लौट रहे थे तभी झगड़े को लेकर कई लोगों ने प्रधान को बाइक से गिरा लिया और जमकर पिटाई कर दी इसकी सूचना प्रधान ने कंट्रॉलरुम को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधान थाने पर ले आयी एवं अन्य पुलिस कर्मी गांव में घटना की जानकारी कर ही रहे थे कि गांव से बाहर फिर झगड़े की सूचना मिली सूचना पर दूसरे गांव जरैलिया के पास पुलिस कर्मी पहुंचे तो भीड़ लगी थी और सोनू नामक युवक घायल अवस्था में पड़ा था आरोप है कि प्रधान सहित प्रधान पक्ष से कई लोगों ने सोनू को मारपीट कर घायल कर दिया जबकि घायल प्रधान पुलिस के साथ थाने पर था।मौके से पुलिस ने एंग्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला अस्पताल भेजा। प्रधान पक्ष से तहरीर मिली है दूसरे पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रधान सहित दो लोग घायल हैं मामले की जांच की जा रही है।
