(मोहनलालगंज के क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने दिलाई पंच प्रण की शपथ)
मोहनलालगंज।दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को बुद्ववार को अपर पुलिस उपायुक्त शंशाक सिहं ने पंच-प्रण की शपथ दिलाई।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूरे देश में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के क्रम में बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त शंशाक सिहं ने कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों व समस्त कर्मचारियों को अमृत काल के पंच प्रण
भारत को विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकालने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहने, नागरिक के कर्तव्य निभाने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और भारत को विकसित देश बनाने का सपना साकार करने की शपथ दिलाई।मोहनलालगंज तहसील में स्थित क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सप्लाई इंस्पेक्टर सत्यम मिश्रा समेत कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों व सरकारी राशन की दुकानो के विक्रेता प्रतिनिधियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।